- (भारत के ग्रामीण जीवन में पशुओं की महत्ता पर एक निबन्ध लिखिए।)
Ans. India is the country of farmers. Agriculture is their main job. Hence, there is great importance of animals in rural life. Cows give nourishing milk. They give calves. Oxens are very helpful in farming activities. Dogs keep watch both at the house and field to protect harvest. Horses take their products to market for sale. Buffaloes give milk which farmers sell to increase their income. In India animals are tamed and treated kindly. They help rural people in many ways. Animals are very useful to villagers. In our country we can not say that animal are not useful. There is the great importance of animals in rural life.
भारत किसानों का देश है। कृषि उनका मुख्य व्यवसाय है। इसलिए ग्रामीण जीवन में जानवरों का बड़ा महत्व है। गायें पौष्टिक दूध देती हैं। बछड़े भी देती हैं। बैल कृषि कार्यों में बहुत ही सहायक होते हैं। कुत्ते घर और खेत दोनों की रखवाली करते हैं। वे फसल की भी रखवाली करते है। भारत में जानवर पाले जाते हैं और उनके प्रति दया का बर्ताव होता है। ये ग्रामीणों की कई प्रकार से मदद करते हैं। अपने देश में हम नहीं कह सकते हैं कि जानवर लाभदायक नहीं है। ग्रामीण जीवन में जानवरों का बड़ा महत्व है।